scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमदेशअर्थजगतकोटक महिंद्रा बैंक ने पारितोश कश्यप का पदोन्नयन ईडी के रूप में किया

कोटक महिंद्रा बैंक ने पारितोश कश्यप का पदोन्नयन ईडी के रूप में किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) निजी क्षेत्र के ऋणदाता बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार को कार्यकारी निदेशक (ईडी) के पद के लिए वर्तमान में समूह अध्यक्ष, पारितोश कश्यप को पदोन्नयन देने की घोषणा की। यह फैसला, नियामकीय अनुमोदन के अधीन है।

कश्यप, कोटक समूह के साथ तीन दशकों से अधिक समय से है और वर्ष 2022 से थोक बैंकिंग व्यवसाय का नेतृत्व कर रहे हैं।

उन्होंने समूह के साथ अपने लंबे करियर के दौरान व्यवस्थित वित्त, रियल एस्टेट और ऋण पूंजी बाजार सहित कई प्रमुख व्यवसायों का नेतृत्व किया है।

बैंक ने कहा कि शांती एकम्बराम, उप प्रबंध निदेशक, अपने वर्तमान कार्यकाल के पूरा होने पर, 31 अक्टूबर, 2025 को अपनी भूमिका से सेवानिवृत्त होंगे। कोटक महिंद्रा बैंक ने एक बयान में कहा कि निदेशक मंडल ने कोटक समूह में एकम्बराम के योगदान की गहरी सराहना की गई।

इस बदलाव पर टिप्पणी करते हुए, कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ अशोक वासवानी ने कहा, ‘‘शांती, कोटक की यात्रा की आधारशिला रही हैं। उनके नेतृत्व को उद्यमशीलता की सोच, गहरी ग्राहक अंतर्दृष्टि, साहसिक कार्रवाई और उत्कृष्टता के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता द्वारा चिह्नित किया गया है।’’

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments