scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशभाजपा सांसद मनोज तिवारी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रशंसा करते हुए ‘सिंदूर की ललकार’ गाना जारी करेंगे

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रशंसा करते हुए ‘सिंदूर की ललकार’ गाना जारी करेंगे

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और लोकप्रिय भोजपुरी गायक मनोज तिवारी जल्द ही ‘सिंदूर की ललकार’ नामक एक हिंदी गीत जारी करेंगे।

कुछ दिन पहले भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया था।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली से तीन बार के सांसद तिवारी ने कहा कि इस अभियान के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा प्रदर्शित शौर्य से वह बहुत प्रभावित हुए, लेकिन उन्हें इस बात से दुख भी हुआ कि किसी अन्य गायक ने संगीत के माध्यम से सैनिकों की प्रशंसा करने के बारे में नहीं सोचा।

तिवारी ने कहा, ‘‘कई गायकों ने राजनीतिक कारणों से, अक्सर सरकार के खिलाफ गीत प्रस्तुत किए हैं, लेकिन हमारे सैनिकों और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनके द्वारा दिखाई गई बहादुरी के बारे में एक भी गीत नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘सिंदूर की ललकार’’ जल्द ही उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया जाएगा।

भाजपा नेता नीलकांत बख्शी की परिकल्पना वाले इस गीत को तिवारी ने गाया और संगीतबद्ध किया है।

भारत ने छह मई की देर रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी शिविरों पर हवाई हमले किए। यह सैन्य हमला पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किया गया। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

तिवारी ने कहा कि क्षेत्रीय भाषाओं में गाने वालों को देश की आवाज बनना चाहिए। उन्होंने कहा,‘‘कई गायकों ने 2021 में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान गाने बनाए, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले या ऑपरेशन सिंदूर के बाद कोई भी आगे नहीं आया।’’

यह गीत 5.45 मिनट का है जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की गयी है तथा पाकिस्तान और उसके द्वारा समर्थित आतंकवादियों को सबक सिखाने का आह्वान किया गया है।

तिवारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गीत का एक पोस्टर भी साझा किया, जिसमें कहा गया कि ‘सिंदूर की ललकार’ जल्द ही उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह गीत भारतीय सेना के लिए समर्पित है तथा ऑपरेशन सिंदूर के तहत उनके प्रेरक करतबों पर आधारित है।’’

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments