scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशदिल्ली सरकार ने 2025-26 के लिए एनआईओएस 10वीं कक्षा में प्रवेश हेतु दिशानिदेश जारी किये

दिल्ली सरकार ने 2025-26 के लिए एनआईओएस 10वीं कक्षा में प्रवेश हेतु दिशानिदेश जारी किये

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) शिक्षा निदेशालय ने अकादमिक वर्ष 2025-26 में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के माध्यम से 10वीं कक्षा में दाखिले को इच्छुक सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के पंजीकरण के लिए दिशानिर्देश जारी किये हैं।

एक परिपत्र में कहा गया है कि यह कदम एनआईओएस परियोजना का हिस्सा है जिसका उद्देश्य नियमित स्कूल परीक्षाओं में बार-बार असफल होने वाले विद्यार्थियों के बीच में पढ़ाई छोड़ देने की प्रवृत्ति को रोकना और उन्हें मुक्त विद्यालयी शिक्षा के माध्यम से औपचारिक शिक्षा पूरी करने का अवसर प्रदान करना है।

परिपत्र के अनुसार, शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले सरकारी विद्यालयों के जिन विद्यार्थियों को पिछले सत्र (2024-25) तक नौवीं या 10वीं कक्षा में कम से कम दो बार ‘विफल’ घोषित किया गया हो या ‘पूरक परीक्षा’ में रखा गया हो, वे एनआईओएस कक्षा 10 कार्यक्रम के लिए पंजीकरण के पात्र हैं।

लेकिन जो विद्यार्थी 2024-25 सत्र में पहली बार अनुत्तीर्ण हुए हैं या उन्हें ‘पूरक परीक्षा’ मिला है, वे इस योजना के तहत पात्र नहीं हैं और उन्हें अपने मौजूदा विद्यालयों में पढ़ाई जारी रखने की सलाह दी जाती है।

परिपत्र में कहा गया है कि केवल संबंधित विद्यालय द्वारा जारी वैध स्कूल त्याग प्रमाण पत्र (एसएलसी) वाले विद्यार्थी ही इस पंजीकरण के लिए पात्र हैं।

विद्यालयों के प्रमुख पात्र विद्यार्थियों की पहचान करने, उनसे संपर्क करने और उनका नामांकन करने के लिए जिम्मेदार हैं। उन्हें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि पंजीकरण से पहले एमआईएस मॉड्यूल में प्रविष्टियां अद्यतनट की गई हों।

परिपत्र में पंजीकरण की प्रक्रिया का भी उल्लेख किया गया है। उसमें यह भी बताया गया है कि दिल्ली में लगभग 75 निर्दिष्ट अध्ययन केंद्रों में कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

विद्यार्थी दो भाषाएं चुन सकते हैं। उन्हें सामाजिक विज्ञान अनिवार्य विषय के रूप में और प्रायोगिक परीक्षा वाले दो अन्य विषय लेने होंगे।

परिपत्र में कहा गया है कि इन भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत शामिल हैं। अन्य उपलब्ध विषयों में गृह विज्ञान, चित्रकला और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी शामिल हैं।

ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

भाषा राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments