scorecardresearch
Wednesday, 5 November, 2025
होमदेशअर्थजगतस्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के शीर्ष प्रबंधन में बदलाव की घोषणा

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के शीर्ष प्रबंधन में बदलाव की घोषणा

Text Size:

मुंबई, पांच मई (भाषा) कार विनिर्माता स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने सोमवार को अपने शीर्ष प्रबंधन में बदलाव की घोषणा की। आशीष गुप्ता को स्कोडा इंडिया का नया ब्रांड निदेशक नियुक्त किया है जबकि नितिन कोहली को फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स का ब्रांड निदेशक बनाया गया है।

जर्मन कार कंपनी फॉक्सवैगन की भारतीय इकाई ने एक बयान में इस फेरबदल की सूचना दी। नई नियुक्ति एक मई, 2025 से प्रभावी हो गई है।

स्कोडा इंडिया इकाई के ब्रांड निदेशक बनाए गए गुप्ता इसके पहले फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स के ब्रांड निदेशक थे। वह पेट्र जेनेबा की जगह लेंगे, जो अपना कार्यकाल पूरा कर स्कोडा ऑटो, चेक गणराज्य वापस लौट रहे हैं।

वहीं, फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स के ब्रांड निदेशक बनाए गए कोहली पहले ऑडी इंडिया में बिक्री और संचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीयूष अरोड़ा ने कहा, ‘‘यह नेतृत्व परिवर्तन कंपनी की स्थानीयकरण और भारतीय प्रतिभाओं को विकसित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उम्मीद है कि गुप्ता और कोहली अपनी गहरी समझ एवं रणनीतिक कौशल से भारत में स्कोडा एवं फॉक्सवैगन ब्रांड को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।’’

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन, स्कोडा ऑटो, ऑडी, पोर्श और लेम्बोर्गिनी जैसे पांच ब्रांडों का प्रबंधन करती है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments