नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) वरिष्ठ नागरिक की सुविधा के लिए एक वेबसाइट शुरू की गई जो एक ही जगह पर सरकारी योजनाओं, कल्याणकारी पहल, स्वास्थ्य सेवा लाभों और विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध कराएगी।
‘एजिंग विद डिग्निटी’ ऐप की शुरुआत के मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव अमित यादव ने कहा कि यह उपयोगकर्ता के लिए एक सुलभ मंच है जिसका उद्देश्य बुजुर्गों की पहुंच को आसान बनाना है।
ऐप की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की।
उन्होंने डिजिटल माध्यम से आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, तमिलनाडु और उत्तराखंड में वृद्धाश्रम का उद्घाटन भी किया।
भाषा
खारी अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.