scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र और गुजरात के स्थापना दिवस पर राज्यों के लोगों को दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र और गुजरात के स्थापना दिवस पर राज्यों के लोगों को दी बधाई

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र और गुजरात के स्थापना दिवस पर राज्यों के लोगों को बधाई दी और दोनों राज्यों द्वारा की गई तेज प्रगति की सराहना की।

महाराष्ट्र और गुजरात की गिनती देश के समृद्ध राज्यों में की जाती है और इनका गठन 1960 में तत्कालीन बॉम्बे स्टेट से अलग करके किया गया था।

मोदी ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा कि महाराष्ट्र ने हमेशा भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि जब कोई महाराष्ट्र के बारे में सोचता है, तो ‘‘उसका गौरवशाली इतिहास और लोगों का साहस हमारे दिमाग में आता है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य प्रगति का एक मजबूत स्तंभ बना हुआ है और इसके साथ ही अपनी जड़ों से भी जुड़ा हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य की प्रगति के लिए मेरी शुभकामनाएं।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘राज्य ने अपनी संस्कृति, उद्यमशीलता की भावना और गतिशीलता के लिए अपनी अलग पहचान बनाई है। गुजरात के लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूता रहे, ऐसी कामना करता हूं।’’

भाषा शोभना वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments