कोलंबो, 27 अप्रैल (भाषा) भारतीय महिला टीम ने तीन देशों की एकदिवसीय श्रृंखला के बारिश से प्रभावित शुरुआती मैच में रविवार को यहां श्रीलंका को नौ विकेट से शिकस्त दी।
बारिश के कारण यह मैच तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ और इसे 39 ओवर का कर दिया गया।
भारतीय टीम ने श्रीलंका को 38.1 ओवर में 147 रन पर आउट करने के बाद 29.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत के लिए सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने नाबाद 50 और हरलीन देओल ने नाबाद 48 की शानदरा पारी खेली। स्मृति मंधाना ने 43 रन का योगदान दिया।
भाषा आनन्द आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.