scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशपी. चिदंबरम की सीबीआई से दो ख्वाहिशें- साफ जगह और साफ खाना

पी. चिदंबरम की सीबीआई से दो ख्वाहिशें- साफ जगह और साफ खाना

बुधवार रात अपने हाई ड्रामे वाली गिरफ्तारी के बाद, चिदंबरम को सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया जहां उन्होंने चूहों के बिना एक साफ हवालात की मांग की, सीबीआई के एक सूत्र ने यहा दावा किया.

Text Size:

नई दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, जिन्हें बुधवार देर शाम आईएनएक्स मीडिया मामले में हाई ड्रामे के दौरान दिल्ली के उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था, इसके बाद उनकी केवल दो चिंताएं थीं – बिना चूहों वाला साफ लॉक अप और साफ खाना. दिप्रिंट को यह जानकारी मिली है.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सूत्रों ने कहा कि चिदंबरम ने अपनी गिरफ्तारी के बाद ज्याद कुछ नहीं बोला, लेकिन आने वाले दिनों में जब तक वह हिरासत में तब तक उनकी उनकी ‘यह दो चिंताएं थीं.’

सूत्रों ने कहा कि चिदंबरम को सीबीआई मुख्यालय में ले जाया गया था, जिसका उद्घाटन उन्होंने 2011 में रात 10 बजे के आसपास किया था और इमारत की 10 वीं मंजिल के हवालात में भेजा उन्हें रखा गया है.

कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया लोकतंत्र की हत्या

कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि लोकतंत्र की दिनदहाड़े और कभी कभी रात को भी हत्या हो जाती है. भाजपा और उससे प्रभावित कुछ न्यूज चैनल्स लगातार फेक न्यूज फैलाकर अपना अजेंडा पूरा करने में सफल हो रहे हैं.

2007 के इस केस में 2019 में गिरफ्तारी का क्या औचित्य है. इस केस में कंपनी के जो मुख्य आरोपी हैं उनमें से किसी को भी अरेस्ट नहीं किया गया.

पी. चिदंबरम को अपनी ही बेटी की हत्या के केस में बंद महिला के बयान पर जेला भेजा गया है. उनके खिलाफ कोई चार्जशीट नहीं दाखिल हुई. रुपया लगातार गिर रहा है, फैक्टरियां बंद हो रही हैं, इकॉनॉमी खस्ता हालत में है.

जब पी. चिदंबरम संबंधित अधिकारियों के सामने पेश होते रहे हैं लेकिन उसके बावजूद उन्हें भगोड़ा साबित करने की पूरी कोशिशें की गईं. देश के नामी इकॉनॉमिस्ट होने के बावजूद कुछ न्यूज चैन्लस ने पी. चिदंबरम का चरित्र हनन भी किया. हम उनके साथ खड़े हैं. ये अरेस्ट व्यक्तिगत भावना के साथ किया गया है. देश की बड़ी एजेंसियों को बदला लेने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.

मीडिया से बोले- कार्ति चिदंबरम

मीडिया से बात करते हुए पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने कहा, ‘हमें टारगेट किया जा रहा है. मेरे पिता को चुप कराने की कोशिश की जा रही है. यह राजनीतिक षडयंत्र है.’ मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी का रुख पूछने पर उन्होंने कहा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित पूरी पार्टी और गठबंधन हमारे साथ है.

आगे की कार्रवाई के सवाल पर कहा जो भी लीगल प्रक्रिया होगी हम उसे अपनाएंगे. हम गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध पर उतरेंगे. यह कांग्रेस की इमेज को धूमिल करने की कोशिश है. चार्जसीट कहां है. जब चार्जसीट आएगी तो जवाब देंगे.

कांग्रेस के सीनियर नेता कपिल सिब्बल ने कहा- यह कोई साधारण मामला नहीं. यह मीडिया के खिलाफ भी हो रहा है. उनका इशारा एनडीटीवी की तरफ था.

राजनीतिक बदले की भावना से हुई मेरे पिता की गिरफ्तारी : कार्ति 

वहीं इससे पहले पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि उनके पिता को जिस नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया गया, वह सिर्फ राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है. संवाददाताओं से बातचीत में कार्ति चिदंबरम ने कहा कि कथित कृत्य 2008 में हुआ और उसमें अब तक कोई आरोप नहीं है.

उन्होंने मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनसे की गई पूछताछ को याद करते हुए कहा कि सीबीआई ने उन्हें कई बार बुलाया और हर बार करीब 10 घंटे जांच एजेंसी के दफ्तर में पूछताछ की गई.

उन्होंने कहा, ‘लेकिन आज तक कोई आरोपपत्र नहीं है, जिसका मतलब है कि कोई केस नहीं है.’ कार्ति चिदंबरम ने कहा कि गिरफ्तारी सरकार में किसी को संतुष्ट करने के लिए की गई है.

उन्होंने कहा कि गंभीर मसलों से देश का ध्यान भटकाने के लिए यह गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने इस बात से इन्कार किया कि दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद उनके पिता मंगलवार रात से फरार थे. सुप्रीम कोर्ट से भी उनको कोई राहत नहीं मिली.

उन्होंने चिदंबरम की मदद करने के लिए कांग्रेस पार्टी का आभार जताया. उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘ड्रामा और दृश्य एजेंसियों द्वारा घटना को सनसनीखेज बनाने और कुछ रतिक लोगों के आनंद के लिए रचे गए.

(दिप्रिंट की अनन्या भारद्वाज के इनपुट्स के साथ)

share & View comments