scorecardresearch
Monday, 22 December, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौवें सिख गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका जीवन साहस एवं करुणा का प्रतीक है।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं श्री गुरु तेग बहादुर जी के पावन प्रकाश पर्व पर हमारी भूमि के सबसे महान आध्यात्मिक पथप्रदर्शकों में से एक को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनका जीवन साहस और करुणामय सेवा का प्रतीक है।’’

मोदी ने कहा कि उन्होंने अन्याय के खिलाफ अडिग होकर लड़ाई लड़ी।

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी शिक्षाएं हमें ऐसे समाज का निर्माण करने की प्रेरणा देती हैं जिसकी उन्होंने कल्पना की थी।’’

तेग बहादुर ने औरंगजेब के शासनकाल में गैर-मुसलमानों पर अत्याचारों का विरोध किया था जिसके कारण मुगलों ने उनका सिर कलम कर दिया था।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments