तिरुपति, छह मार्च (भाषा)आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के आधिकारिक संरक्षक तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने बृहस्पतिवार से अपने ‘अन्न प्रसादम’ (श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त भोजन) सेवा के तहत अल्पाहार के तौर पर ‘मसाला वड़ा’ परोसने की शुरुआत की।
टीटीडी के चेयरमैन बीआर नायडू और अन्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को तिरुमाला के तारिगोंडा वेंगामम्बा अन्ना प्रसादम भवन में ‘मसाला वड़ा’ परोसने का कार्यक्रम शुरू किया।
टीटीडी के चेयरमैन के मुताबिक अन्न प्रसादम के तहत परोसे जाने वाले व्यंजनों की सूची में एक अतिरिक्त व्यंजन जोड़ने का विचार मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के समक्ष रखा गया, जिसपर उन्होंने अपनी मुहर लगा दी।
टीटीडी के मुताबिक प्रतिदिन पूर्वाह्न 10.30 बजे से शाम चार बजे तक अन्न प्रसाद केंद्र में भक्तों को 35,000 मसाला वड़ा परोसे जाएंगे। टीटीडी चेयरमैन ने कहा कि भविष्य में व्यंजन की इस मात्रा को और बढ़ाया जाएगा तथा श्रद्धालुओं को स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.