scorecardresearch
Thursday, 6 March, 2025
होमदेशसीआईएसएफ ने राष्ट्रीय संपत्तियों की निगरानी और सुरक्षा बढ़ाने के लिए विशेषज्ञ तैयार किये: डीजी

सीआईएसएफ ने राष्ट्रीय संपत्तियों की निगरानी और सुरक्षा बढ़ाने के लिए विशेषज्ञ तैयार किये: डीजी

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

चेन्नई, छह मार्च (भाषा) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी ने बृहस्पतिवार को कहा कि बल ने राष्ट्रीय संपत्तियों की निगरानी एवं सुरक्षा बढ़ाने के लिए विमानन सुरक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, ड्रोन रोधी समाधान और अग्नि प्रबंधन समेत दस क्षेत्रों में विशेषज्ञ तैयार किए हैं।

उन्होंने कहा कि ये विशेषज्ञ प्रशिक्षण, युद्ध शिल्प, हथियार और रणनीति जैसे अन्य क्षेत्रों से भी होंगे और जल्द ही उन्नत प्रशिक्षण से गुजरेंगे और सीआईएसएफ में नये ज्ञान, प्रौद्योगिकी और कौशल के संवाहक बनेंगे।

भट्टी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह नयी पहल सीआईएसएफ को भविष्य के लिए तैयार करेगी… हमारा उद्देश्य एक ऐसा बल तैयार करना है जो इस क्षेत्र में नई तकनीक और नए कौशल लाकर विश्व स्तरीय सुरक्षा समाधान प्रदान करे।’’

उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ तकनीक के साथ उन्नत हो रहा है और इसकी ताकत भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले एक साल में हमने 50,000 कर्मियों की भर्ती की और हर साल 15-20 हजार नए कर्मियों की भर्ती की जायेगी। बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए आगामी दिनों में नए लोगों को शामिल किया जाएगा।’’

वर्तमान में, सीआईएसएफ दो लाख कर्मियों वाला एक सशक्त बल है, जो 25 राज्यों और पांच केंद्र शासित प्रदेशों में 359 महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को सुरक्षा प्रदान कर रहा है।

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ में पहली बार पूर्णतः महिला बटालियन होगी तथा गृह मंत्रालय द्वारा दो नई बटालियन को मंजूरी दी गई है, जिससे सीआईएसएफ बटालियन की कुल संख्या 15 हो जाएगी।

कल्याण के मोर्चे पर, उन्होंने कहा कि पहली बार सीआईएसएफ ने 98 प्रतिशत कर्मियों को शामिल करते हुए विकल्प-आधारित तैनाती की शुरुआत की, जिससे 10 साल से अधिक सेवा वाले कर्मियों को दस पसंदीदा स्थानों की सूची बनाने की अनुमति मिली। महिलाओं, कामकाजी जोड़ों और सेवानिवृत्त कर्मियों को तैनाती में प्राथमिकता दी गई और उनके संबंध में विशेष विचार किया गया।

इस वर्ष लगभग 300 युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की भर्ती की जायेगी और उन्हें 2036 ओलंपिक के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही, पहली बार 30 सदस्यीय सीआईएसएफ महिला हॉकी टीम का गठन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि 27 जून से छह जुलाई तक बर्मिंघम, अलबामा (अमेरिका) में होने वाले विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल-2025 के लिए सीआईएसएफ खेल टीम का प्रशिक्षण जोरों पर है।

भाषा देवेंद्र धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments