बेंगलुरु, पांच मार्च (भाषा) कर्नाटक में आईपीएस अधिकारी रूपा डी को बुधवार को आंतरिक सुरक्षा प्रभाग से तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया गया। रूपा डी पर उनकी सहकर्मी वर्तिका कटियार ने अपने (कटियार के) कार्यालय में कथित तौर पर फाइल ‘‘रखने’’ का आरोप लगाया था।
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘रूपा डी, आईपीएस (2000 बैच), पुलिस महानिरीक्षक, आंतरिक सुरक्षा प्रभाग को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया जाता है और अगले आदेश तक कर्नाटक सिल्क मार्केटिंग बोर्ड लिमिटेड, बेंगलुरु का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया जाता है। वह आईएएस चंद्रशेखर एन. का स्थान लेंगी।’’
पिछले महीने वर्तिका कटियार ने मुख्य सचिव शालिनी रजनीश को एक लिखित शिकायत दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि दो कनिष्ठ पुलिस अधिकारी उनकी अनुपस्थिति में नियंत्रण कक्ष से चाबियां लेकर उनके कार्यालय में घुस गए। कटियार ने आरोप लगाया कि कनिष्ठ अधिकारियों ने रूपा के कहने पर यह काम किया और उनके कार्यालय में फाइल ‘‘रख’’ दीं।
तीन मार्च को भारतीय पुलिस सेवा की 2010 बैच की अधिकारी कटियार का भी आंतरिक सुरक्षा प्रभाग से स्थानांतरण कर दिया गया था और उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं अतिरिक्त कमांडेंट जनरल, होम गार्ड्स और नागरिक सुरक्षा, बेंगलुरु की पदेन अतिरिक्त निदेशक के पद पर तैनात किया गया था।
भाषा अमित नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.