लखनऊ, चार मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित आठ लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट पारित हो गया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बजट के पूर्ण बहुमत के आधार पर पारित होने की घोषणा की।
इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए सदन से प्रस्तावित बजट को पारित करने का अनुरोध किया।
योगी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विधानसभा में 20 फरवरी को आठ लाख, आठ हजार 736 करोड़ रुपये का प्रस्तावित बजट पेश किया था।
खन्ना ने सदन से विनियोग विधेयक (प्रस्तावित बजट) पारित करने का अनुरोध किया था, जिसे सदस्यों ने बहुमत से पारित किया और अध्यक्ष ने इसके पारित होने की घोषणा की।
भाषा
आनन्द पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.