हमीरपुर (उप्र), दो मार्च (भाषा) हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर एक कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने से उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा चार अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने रविवार को बताया कि दिल्ली के निवासी बृजेंद्र कुमार (67), अपनी पत्नी नीतिका (56), बेटे इरशान (23), बेटी ऋतिका (26) और दामाद शुभांक (27) के साथ कार से बागेश्वरधाम जा रहे थे लेकिन रास्ते में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चालक को संभवत: नींद आ जाने की वजह से कार एक डिवाइडर से जा टकरायी।
उसने बताया कि इस दुर्घटना में कार सवार सभी पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को राठ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
पुलिस ने बताया कि घायलों में से बृजेंद्र को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
सूत्रों ने बताया कि बाकी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही इलाज किया जा रहा है।
थाना प्रभारी राम आसरे सरोज ने बताया कि मृतक का शव पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों की हालत स्थिर है।
भाषा सं सलीम सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.