तिरुवनंतपुरम, एक मार्च (भाषा) केरल में अपने भाई और अपनी महिला मित्र समेत पांच लोगों की कथित रूप से हत्या करने वाले 23 वर्षीय युवक के पिता ने शनिवार को कहा कि परिवार को कोई बड़ी वित्तीय समस्या नहीं थी।
पुलिस ने शुक्रवार को कहा था कि हाल ही में वेंजरामूडु में हुए सामूहिक हत्याकांड का कारण वित्तीय देनदारियां हो सकती हैं।
सामूहिक हत्याकांड के आरोपी के पिता एक दिन पहले विदेश से लौटे और उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ‘‘हमारे ऊपर कोई बड़ी वित्तीय देनदारी नहीं थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे परिवार में इस तरह बड़ी वित्तीय देनदारी का कोई मुद्दा नहीं था।’’
उनके अनुसार, उन्हें नहीं पता कि हत्या किस कारण की गई और पुलिस को उस पहलू की भी जांच करनी होगी।
पुलिस ने कहा था कि आरोपी अफान के परिवार पर 65 लाख रुपये से अधिक का कर्ज था और अब तक की जांच में यह स्पष्ट है कि वित्तीय समस्याओं के कारण ही उसने हत्याएं कीं।
अफान ने 24 फरवरी को कथित तौर पर अपनी दादी (88), 13 वर्षीय अपने भाई, अपनी महिला मित्र, अपने चाचा और चाची की हत्या कर दी थी।
उसने अपनी मां पर भी बेरहमी से हमला किया था, लेकिन वह बच गई और वर्तमान में उसका इलाज किया जा रहा है।
अफान को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया और दादी की हत्या के सिलसिले में उसे 13 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अन्य से संबंधित मामलों में गिरफ्तारी बाद में दर्ज की जाएगी।
भाषा
यासिर नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.