लातूर, एक मार्च (भाषा) एसएससी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले कई छात्रों को शनिवार को लातूर के एक केंद्र पर गलत प्रश्नपत्र दे दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना विमलाबाई देशमुख स्कूल में हुई।
अधिकारी ने कहा, ‘‘उर्दू माध्यम के लगभग 21 छात्रों को अंग्रेजी (17) के प्रश्नपत्र के बजाय प्रथम भाषा अंग्रेजी (03) का प्रश्नपत्र दिया गया। जब छात्रों ने गलती की ओर ध्यान दिलाया, तो उन्हें सुधार के उपाय किए जाने तक परीक्षा केंद्र पर तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इससे छात्र परेशान हो गए, क्योंकि उन्हें जो प्रश्नपत्र दिया गया, वह उनके पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं था।’’
परीक्षा केंद्र के प्रमुख एस ए कोयाले ने बताया कि यह गलती नए लिपिक के कारण हुई, जिसके पास प्रश्नपत्रों को आवंटित रंग कोड को समझने का अनुभव नहीं था।
कोयाले ने कहा, ‘‘एसएससी बोर्ड को इस मुद्दे के बारे में सूचित कर दिया गया है और मैं इस पर एक रिपोर्ट भी भेजूंगा।’’
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.