scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेशकांग्रेस कमेटी 15 दिन के भीतर गठित होगी: एचपीसीसी प्रभारी

कांग्रेस कमेटी 15 दिन के भीतर गठित होगी: एचपीसीसी प्रभारी

Text Size:

शिमला, एक मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एचपीसीसी) की प्रभारी और सांसद रजनी पाटिल ने शनिवार को कहा कि अगले 15 दिन में नयी कमेटी का गठन किया जाएगा।

एचपीसीसी के मुख्यालय राजीव भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पाटिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नयी कार्यकारिणी वरिष्ठ नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान एवं मान्यता देगी।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नीत केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वह राज्य को कोई विशेष वित्तीय सहायता नहीं दे रही है। पाटिल ने दावा किया कि इसके बावजूद राज्य में कांग्रेस सरकार अपने सीमित संसाधनों के साथ जनकल्याण के काम सफलतापूर्वक पूरे कर रही है।

पाटिल ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश में पिछली भाजपा सरकार ने राज्य की वित्तीय स्थिति को ‘‘बदतर’’ कर दिया था और कांग्रेस सरकार इसे सुधारने की दिशा में काम कर रही है।

भाषा प्रीति रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments