scorecardresearch
Saturday, 1 March, 2025
होमदेशअमीन पटेल महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस के उपनेता नियुक्त

अमीन पटेल महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस के उपनेता नियुक्त

Text Size:

मुंबई, एक मार्च (भाषा) कांग्रेस ने चार बार के विधायक अमीन पटेल को महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी का उपनेता और अमित देशमुख को मुख्य सचेतक नियुक्त किया है।

पार्टी ने एक बयान में बताया कि विश्वनाथ कदम को पार्टी के विधानसभा समूह का सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि शिरीष नाइक और संजय मेश्राम सचेतक होंगे।

कांग्रेस की मुंबई इकाई के वरिष्ठ नेता पटेल मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके हैं।

कांग्रेस के विधायकों की संख्या 16 रह गई है, जो राज्य विधानसभा में उसकी अब तक की सबसे खराब संख्या है।

पार्टी ने राज्य विधान परिषद में सतेज पाटिल को पार्टी नेता नियुक्त किया है और अभिजीत वंजारी को मुख्य सचेतक और राजेश राठौड़ को सचेतक बनाया है। विधान परिषद में पार्टी के आठ सदस्य हैं।

कांग्रेस ने पहले ही विजय वडेट्टीवार को विधायक दल का नेता नामित कर दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र तीन मार्च से शुरू होकर तीन सप्ताह चलेगा।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments