scorecardresearch
Tuesday, 4 March, 2025
होमखेलयह पाकिस्तान टीम के नये सिरे से गठन का समय है: मोईन खान

यह पाकिस्तान टीम के नये सिरे से गठन का समय है: मोईन खान

Text Size:

कराची, 28 फरवरी (भाषा) पूर्व कप्तान मोईन खान ने शुक्रवार को यहां कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा खराब स्थिति इससे बदतर नहीं हो सकती और अब समय आ गया है कि अधिकारी क्रिकेट टीम का नये सिरे से गठन शुरू करें जिसमें अनुभवी खिलाड़ियों टीम में अपनी चयन को सही साबित करना होगा।

  पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर एक भी मैच जीतने में नाकाम रहने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है।

पूर्व विकेटकीपर मोईन ने कहा, ‘‘मैं आजकल कई पूर्व खिलाड़ियों की टिप्पणियां सुन रहा हूं। हम जब पहले से ही हार रहे हैं तो एक नयी टीम का गठन क्यों नहीं कर रहे हैं। हमारे लिए इससे बुरा क्या हो सकता है? हम हारेंगे लेकिन कम से कम कुछ अलग प्रयास तो करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘देखिए कोई यह नहीं कह रहा है कि वे अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं। लेकिन हर खिलाड़ी को लगातार अच्छे प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह को सही साबित करनी होगी।’’

मोईन यह मानने को तैयार नहीं थे कि देश में क्रिकेट में अच्छी प्रतिभा की कमी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम नये खिलाड़ियों को उचित तरीके से मौका देने, तैयार करने और प्रोत्साहित करने की पूरी कोशिश नहीं करते हैं। हमारी समस्या यह है कि हमारे पास अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग नीतियां हैं।’’

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments