scorecardresearch
Friday, 28 February, 2025
होमदेशबिहार: यूएनएफपीए का नया लैंगिक संसाधन केंद्र पटना के चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में खुला

बिहार: यूएनएफपीए का नया लैंगिक संसाधन केंद्र पटना के चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में खुला

Text Size:

पटना, 27 फरवरी (भाषा) ‘यूनाइटेड नेशनल पॉपुलेशन फंड’ (यूएनएफपीए) के नए ‘जेंडर रिसोर्स सेंटर’ (जीआरसी) का उद्घाटन पटना के चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय परिसर में बृहस्पतिवार को किया गया ।

भारत में यूएनएफपीए प्रतिनिधि और भूटान में ‘कंट्री डायरेक्टर’ एंड्रिया एम वोजनार ने केंद्र का उद्घाटन किया, जो लैंगिक, कानून और नीति के क्षेत्र में साक्ष्य-आधारित अनुसंधान करेगा।

सीएनएलयू की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘बृहस्पतिवार को एंड्रिया एम वोजनार और सीएनएलयू के कुलपति प्रोफेसर फैजान मुस्तफा द्वारा एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों संस्थान कुछ समय से नए केंद्र के तौर-तरीकों पर बातचीत कर रहे हैं जो लैंगिक, कानून और नीति के क्षेत्र में साक्ष्य-आधारित शोध करेगा।’’

इसमें कहा गया है कि यह केंद्र अधिवक्ताओं, शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और नागरिक समाज कार्यकर्ताओं को एक साथ लाएगा।

वोजनार ने लैंगिक असमानता की गहरी समस्या और लैंगिक न्याय के संवैधानिक लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से विभिन्न सरकारी योजनाओं और नीतियों के कार्यान्वयन में अंतर पर प्रकाश डाला।

वोजनार ने आशा व्यक्त की कि नव स्थापित केंद्र न केवल सार्थक शोध करेगा, बल्कि जमीनी स्थिति को बदलने के लिए प्रयास करेगा।

भाषा अनवर शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments