scorecardresearch
Saturday, 22 February, 2025
होमदेशसिंधुदुर्ग में समुद्र तट पर दो पर्यटक डूबे, एक को बचाया गया

सिंधुदुर्ग में समुद्र तट पर दो पर्यटक डूबे, एक को बचाया गया

Text Size:

मुंबई, 22 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में शनिवार को समुद्र तट पर दो पर्यटक डूब गए, जबकि एक अन्य को बचा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मालवण के तारकरली समुद्र तट पर हुई, जहां पुणे से आए पांच पर्यटकों का एक समूह दोपहर में तैराकी करने गया था।

उन्होंने बताया कि गहरे पानी में जाने के बाद तीन लोग डूबने लगे और स्थानीय लोगों ने उनमें से एक को बचा लिया।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान शुभम सुशील सोनावणे और रोहित बालासाहेब कोली के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि बचाए गए व्यक्ति की हालत गंभीर है और उसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

भाषा शफीक रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments