scorecardresearch
Saturday, 22 February, 2025
होमदेशअर्थजगतयूएई के शराफ ग्रुप ने केरल में 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की

यूएई के शराफ ग्रुप ने केरल में 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की

Text Size:

कोच्चि, 22 फरवरी (भाषा) केरल में रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित ढुलाई और लॉजिस्टिक्स कंपनी शराफ ग्रुप ने अगले पांच वर्षों में राज्य में 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की शनिवार को घोषणा की।

शराफ ग्रुप के वाइस चेयरमैन जनरल शराफुद्दीन शराफ ने यहां ‘इन्वेस्ट केरल ग्लोबल समिट’ में यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि पिछले 28 वर्षों से भारत में काम कर रही कंपनी की देश भर में सात से अधिक प्रमुख शहरों में उपस्थिति है। कंपनी ने राज्य सरकार द्वारा कारोबारी सुगमता की पहल के कारण निवेश के लिए केरल को चुना है।

शिखर सम्मेलन के दौरान संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि एक अन्य कारक राज्य में उपलब्ध उच्च शिक्षित और सक्षम मानव संसाधनों का बड़ा भंडार है।

शराफ ने यह भी कहा कि न केवल केरल में बल्कि भारत के कई अन्य शहरों में भी व्यापार करना आसान है, कंपनी को बहुत समर्थन मिला है और ‘चीजें बहुत तेजी से हो रही हैं।’

उन्होंने कहा कि कंपनी राज्य में दो शुष्क बंदरगाह में निवेश करेगी, जिनके स्थान को राज्य सरकार के साथ चर्चा के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा। शुष्क बंदरगाह एक स्थलीय टर्मिनल है, जो सड़क या रेल द्वारा समुद्री बंदरगाह से जुड़ा होता है।

शराफ ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि इस निवेश निर्णय से दुनिया के दूसरे कोने से केरल में बहुत सारा काम और व्यवसाय आएगा। जैसा कि आप सभी जानते हैं, निवेश से और अधिक निवेश आकर्षित होता है। जैसे-जैसे अधिक लोग आएंगे, यह क्षेत्र को ऊर्जा देगा।”

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments