नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया का महत्वाकांक्षी ‘संडेज ऑन साइकिल’ अभियान पिछले साल दिसंबर में शुरू हुआ जिसके बाद से इसमें 4,000 स्थानों पर दो लाख से अधिक साइकिल चालकों ने हिस्सा लिया है।
भारतीय साइक्लिंग महासंघ (सीएफआई) और ‘माई भारत’ के सहयोग से आयोजित ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के प्रमुख अभियान ने जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु और कोलकाता से लेकर औरंगाबाद तक के क्षेत्रों को कवर किया है जो स्वस्थ भारत का संदेश फैला रहा है।
पिछले साल 17 दिसंबर को शुरू हुआ यह अभियान ज्यादातर देश भर के विभिन्न भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय केंद्रों, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों और खेलो इंडिया केंद्रों में आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले बड़े संस्थानों में भारतीय सेना, इंडिया पोस्ट, सीआरपीएफ, आईटीबीपी शामिल हैं जबकि साप्ताहिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली प्रमुख खेल हस्तियों में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन के अलावा नीतू घंघास, स्वीटी बूरा, प्रीति पवार और पैरा निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस शामिल हैं।
इस पहल का समर्थन करने वाले अन्य शीर्ष एथलीट ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और पूर्व हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश हैं।
मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, ‘‘इस अभियान मुख्य संदेश मोटापे के खिलाफ लड़ाई हैं जो माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है कि नशीली दवाओं को नहीं कहें, फिटनेस के लिए साइकिल चलाएं और प्रदूषण का समाधान।’’
‘संडेज ऑन साइकिल’ का आगामी चरण सरकारी कर्मचारियों, महिलाओं, डॉक्टरों और बच्चों सहित अन्य पर केंद्रित होंगा।
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.