scorecardresearch
Friday, 21 February, 2025
होमदेशअर्थजगतसोर्सेक्स इंडिया-2025 में शामिल होंगे एवरेडी इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख भारतीय ब्रांड

सोर्सेक्स इंडिया-2025 में शामिल होंगे एवरेडी इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख भारतीय ब्रांड

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) भारतीय निर्यातक संगठनों के महासंघ (फियो) के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के सहयोग से आयोजित व्यापार प्रदर्शनी ‘सोर्सेक्स इंडिया’ में एवरेडी इंडस्ट्रीज, लेक्सबैक्स इंडिया जैसे प्रमुख भारतीय ब्रांड शामिल होंगे।

प्रदर्शनी की तीसरा संस्करण राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका में स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में 26 से 28 मार्च को आयोजित होगा।

फियो ने एक बयान में कहा कि सोर्सेक्स इंडिया 2025 में भारत के कुछ सबसे बड़े और सबसे गतिशील ब्रांड हिस्सा ले रहे हैं। इनमें एवरेडी इंडस्ट्रीज, लेक्सबैक्स इंडिया, पेटारा कॉरपोरेशन, विगोर ग्रुप, ग्रेव्स अप्लायंसेज, होनासा कंज्यूमर, रॉयल अप्लायंसेज, कपसन कूलर्स, सियोन कंज्यूमर, नीलकमल, बायोम लाइफसाइंसेज इंडिया और सेमीस फूड्स शामिल हैं।

इनके अलावा, कई प्रतिष्ठित सरकारी संगठन और वित्तीय संस्थान भागीदार संगठनों के रूप में शामिल हुए हैं, जिनमें इंडिया एक्जिम बैंक, एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (ईसीजीसी), डीपी वर्ल्ड, एसबीआई ग्लोबल फैक्टर्स, नॉर्थ ईस्टर्न हैंडीक्राफ्ट्स एंड हैंडलूम्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, क्रेडलिक्स और 360 टीएफ शामिल हैं।

सोर्सेक्स इंडिया-2025 में 45 से अधिक देशों के 200 से अधिक विदेशी खरीदार पहुंचेंगे। यह आयोजन भारतीय ब्रांड और अंतरराष्ट्रीय खरीद प्रमुखों के बीच आमने-सामने की बैठकों की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे वैश्विक स्तर पर व्यापार विस्तार, रणनीतिक गठबंधन और ब्रांड पहचान के लिए बेजोड़ अवसर पैदा होंगे।

प्रदर्शनी में 3,500 से अधिक अंतर्व्यापारिक आगंतुक, 3,500 से अधिक व्यावसायिक बैठकें और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, प्रमुख व्यापार निकायों और उद्योग भागीदारों के प्रमुख अधिकारियों द्वारा आयोजित एक उच्च-स्तरीय उद्घाटन सत्र शामिल होगा।

फियो अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने बयान में कहा, “सोर्सेक्स इंडिया का तीसरा संस्करण भारतीय निर्यातकों के लिए एक प्रमुख आयोजन होने जा रहा, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।”

फियो के महानिदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. अजय सहाय ने कहा, “सोर्सेक्स इंडिया केवल एक व्यापार प्रदर्शनी नहीं बल्कि एक रणनीतिक पहल है जो निर्यात में वैश्विक अगुवा बनने के भारत के दृष्टिकोण के साथ जुड़ी हुई है।”

जनवरी, 2024 में आयोजित सोर्सेक्स इंडिया के पिछले संस्करण में 150 भारतीय प्रदर्शक, 30 से अधिक देशों के 100 अंतरराष्ट्रीय खरीदार और 2,500 से अधिक व्यावसायिक बैठकें आयोजित हुई थीं।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments