भुवनेश्वर, 20 फरवरी (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम अब तक एफआईएच प्रो लीग के चार मैच में सिर्फ एक में जीत दर्ज कर पाई है जिससे शुक्रवार को जर्मनी के खिलाफ मैच में उसकी निगाहें उलटफेर कर अपनी किस्मत बदलने की होगी।
चुनौतीपूर्ण शुरुआत के बाद भारतीय महिला टीम वापसी करने और तालिका में अपनी स्थिति सुधारने के लिए महत्वपूर्ण अंक जुटाने के लिए दृढ़ संकल्प है।
सलिमा टेटे की अगुवाई वाली टीम चार मैच में चार अंक लेकर आठवें स्थान पर है।
भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत इंग्लैंड पर 3-2 की रोमांचक जीत के साथ की लेकिन दूसरे मैच में इसी प्रतिद्वंद्वी से शूटआउट में 1-2 से हार गई।
स्पेन के खिलाफ अपने तीसरे मैच में भारतीय टीम कड़ी टक्कर के बावजूद 3-4 से पराजित हो गई। अगले मैच में टीम को स्पेन से 0-1 से हार मिली।
अब भारतीय टीम जर्मनी की चुनौती के लिए तैयार होने के साथ ही निरंतरता हासिल करने की उम्मीद करेगी।
वहीं जर्मनी को भी टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश है। अब तक छह मैच में से उसने पांच गंवाये हैं।
भारत की कप्तान सलीमा टेटे ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हम जानते हैं कि आगामी मुकाबले हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। टीम ने बहुत हिम्मत दिखाई और प्रयास किये हैं, लेकिन हमें महत्वपूर्ण क्षणों में और अधिक बेहतरीन होने की जरूरत है, विशेषकर अपने मौकों को भुनाने में। ’’
भाषा नमिता पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.