अहमदाबाद, 19 फरवरी (भाषा) चंडीगढ़ के युवराज संधू और मनु गंडास ने बुधवार को यहां एक करोड़ रुपये इनामी गुजरात ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में दो दौर के बाद संयुक्त रूप से बढ़त हासिल कर ली।
पिछले हफ्ते पीजीटीआई सत्र का पहला टूर्नामेंट जीतने वाले युवराज (32 और 34) और मनु (31 और 35) कुल छह अंडर 66 के समान स्कोर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।
युवराज और मुन ने ग्रेटर नोएडा के सपतक तलवार (34 और 34) पर दो शॉट की बढ़त बना रखी है जो चार अंडर 68 के कुल स्कोर से तीसरे स्थान पर हैं।
भाषा सुधीर मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.