scorecardresearch
Monday, 24 February, 2025
होमखेलजसपाल राणा मेरे कोच बने रहेंगे : मनु भाकर

जसपाल राणा मेरे कोच बने रहेंगे : मनु भाकर

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) दो ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने कहा कि जसपाल राणा उनके कोच बने रहेंगे जिन्हें भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने पिस्टल निशानेबाजी का हाई परफार्मेंस ट्रेनर नियुक्त किया है ।

चार बार एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता राणा और मनु के बीच तोक्यो ओलंपिक से पहले मतभेद हो गए थे लेकिन पिछले साल पेरिस ओलंपिक से पहले दोनों फिर साथ आये । मनु ने पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा ।

राणा के मार्गदर्शन में मनु एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली आजादी के बाद पहली भारतीय खिलाड़ी बनी । उन्होंने दस मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और टीम वर्ग में कांस्य पदक जीते ।

मनु ने सोमवार की रात वर्ष 2024 की बीबीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने के बाद कहा ,‘‘ मैं इतना ही कहूंगी कि वह (राणा) मेरे कोच हैं और अपने काम में बहुत अच्छे हैं । वह काफी प्रतिभाशाली हैं और मेरे लिये बहुत अच्छे कोच रहे हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘वह मेरे कोच हैं । वह किसी और के भी कोच हो सकते हैं लेकिन मेरे लिये वह मेरे कोच हैं ।’’

भविष्य की योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ हम अप्रैल में विश्व कप में जायेंगे और उसके बाद जून में घरेलू स्पर्धायें हैं । म्युनिख में फिर विश्व कप और अक्टूबर नवंबर में विश्व चैम्पियनशिप हैं । मेरा लक्ष्य विश्व चैम्पियनशिप है ।’’

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments