scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमदेशसेना की पूर्वी कमान में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया

सेना की पूर्वी कमान में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया

Text Size:

रांची, 12 फरवरी (भाषा) भारतीय सेना की पूर्वी कमान का अलंकरण समारोह बुधवार को रांची सैन्य अड्डे में आयोजित किया गया जहां बहादुर और असाधारण सैन्यकर्मियों और उत्कृष्ट इकाइयों को सम्मानित किया गया।

पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल आर सी तिवारी ने अलंकरण समारोह के दौरान वीरता पदक और विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान किए।

सेना द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘रांची सैन्य अड्डे में बुधवार को आयोजित पूर्वी कमान के अलंकरण समारोह में भारतीय सेना के अधिकारियों और सैनिकों को ड्यूटी से परे बहादुरी के कार्य करने और राष्ट्र की विशिष्ट सेवा के लिए वीरता पुरस्कार और विशिष्ट सेवा पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।’’

लेफ्टिनेंट जनरल तिवारी ने इकाइयों को उनकी असाधारण पेशेवर दक्षता और अद्वितीय उपलब्धियों के सम्मान में जीओसी-इन-सी यूनिट प्रशंसापत्र भी प्रदान किये।

समारोह के दौरान 42 पुरस्कार दिए गए, जिनमें 21 सेना पदक (वीरता), पांच सेना पदक (असाधारण सेवा), दो बार युक्त सेना पदक (असाधारण सेवा), दो युद्ध सेवा पदक, एक बार युक्त विशिष्ट सेवा पदक और 11 विशिष्ट सेवा पदक शामिल हैं।

इसके अलावा, समारोह के दौरान 45 इकाइयों को पूर्वी कमान इकाई के जीओसी-इन-सी के प्रशंसापत्र से सम्मानित किया गया।

जीओसी-इन-सी ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और सभी सैन्यकर्मियों को सभी क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने और भारतीय सेना की उच्च परंपराओं और मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

भाषा

संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments