पणजी, नौ फरवरी (भाषा) गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने कहा है कि विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है और पिछले साल 4.67 लाख विदेशी पर्यटक राज्य में पहुंचे, जबकि 2023 में यह संख्या 4.52 लाख थी।
हाल ही में राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान पेश एक लिखित जवाब में खुंटे ने कहा कि वर्ष 2020 के दौरान कुल 3,00,193 विदेशी पर्यटक गोवा पहुंचे, लेकिन 2021 में यह संख्या घटकर 22,128 रह गई थी।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में गोवा में फिर से विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी और राज्य में 1.69 लाख पर्यटक आए, इसके बाद 2023 में विदेश पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़कर 4.52 लाख हो गई।
गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक विजय सरदेसाई के एक सवाल का जवाब देते हुए खुंटे ने कहा कि पिछले साल 4.67 लाख विदेशी पर्यटक आए थे।
राज्य विधानसभा का दो दिवसीय शीतकालीन सत्र छह और सात फरवरी को आहूत किया गया था।
भाषा जोहेब शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.