scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशदेशभर में 14 करोड़ से अधिक महिलाओं की स्तन कैंसर के लिए जांच की गई: नड्डा

देशभर में 14 करोड़ से अधिक महिलाओं की स्तन कैंसर के लिए जांच की गई: नड्डा

Text Size:

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि देश भर में 14.6 करोड़ से अधिक महिलाओं की स्तन कैंसर के लिए जांच की गई है और 57,184 में इस बीमारी का पता चला है जिनमें से 50,612 का इलाज चल रहा है।

राष्ट्रीय एनसीडी पोर्टल के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि नौ करोड़ से अधिक महिलाओं की गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के लिए जांच की गई है, जिनमें से 96,747 में इस बीमारी का पता चला है और 86,196 का इलाज चल रहा है।

गैर संचारी रोगों (एनसीडी) की जांच और प्रबंधन तथा स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर सहित पांच सामान्य एनसीडी बीमारी की देखभाल के लिए एनपी-एनसीडी के तहत सरकार द्वारा 2018 में राष्ट्रीय एनसीडी पोर्टल शुरू किया गया था।

उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर जैसे प्रमुख गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा 2010 में गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनपी-एनसीडी) शुरू किया गया था, जिसमें बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, मानव संसाधन विकास, स्वास्थ्य संवर्धन, शीघ्र निदान, प्रबंधन और उचित स्तर की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए रेफरल पर ध्यान केंद्रित किया गया था।

भाषा वैभव माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments