(मोना पार्थसारथी)
सेंचुरियन, सात फरवरी (भाषा) टोनी डि जोर्जी और जोर्डन हरमान के बीच शतकीय साझेदारी की मदद से सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने दूसरे क्वालीफायर में पार्ल रॉयल्स को आठ विकेट से हराकर लगातार तीसरी बार एसए20 लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
एसए 20 के सौवें मैच में कप्तान एडेन माक्ररम ने जैसे ही बीसवें ओवर की दूसरी गेंद पर क्वेना मफाका को विजयी चौका जड़ा, सुपरस्पोर्ट पार्क पर नारंगी झंडे हवा में लहराते दिखने लगे । कल ही एलिमिनेटर में जोबर्ग सुपर किंग्स को हराने के बाद सनराइजर्स ने लगातार दूसरा मैच खेला लेकिन न उनके उत्साह में कमी थी और न ही आरेंज आर्मी के । ‘सनराइजर्स ला ला ला ’ थीम गीत बार बार मैदान पर सुनाई देता रहा ।
अब सनराइजर्स का सामना शनिवार को वांडरर्स पर राशिद खान की कप्तानी वाली एमआई केपटाउन से होगा जो लगातार पांच मैच जीतकर पहली बार फाइनल में पहुंची है ।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने वाली पार्ल रॉयल्स ने चार विकेट पर 175 रन बनाये । फॉर्म में चल रहे 18 वर्ष के लुहान ड्रे प्रिटोरियस ने 41 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन की पारी खेली जो उनका तीसरा अर्धशतक है । वह क्रेग ओवरटन की गेंद पर तेरहवें ओवर में विकेट के पीछे कैच देकर लौटे ।
वहीं अपनी पारी में तीन जीवनदान पाने वाले रूबिन हरमान ने नाबाद 81 रन बनाये जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल थे । उनका कैच एक बार सनराइजर्स के कप्तान माक्ररम ने अपनी ही गेंद पर छोड़ा जबकि दूसरी बार उनके भाई जोर्डन ने टपकाया । अपने दोनों बेटों जोर्डन और हरमान को एक दूसरे के खिलाफ खेलते देखने के लिये उनके पिता मारियस दर्शक दीर्घा में मौजूद थे जिनकी जर्सी में आधा रंग जोर्डन के लिये नारंगी था तो आधा रूबिन के लिये गुलाबी था ।
रॉयल्स को सबसे बड़ा झटका कप्तान डेविड मिलर के विकेट के रूप में लगा जिन्हें माक्ररम ने छह के स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया । वहीं एसए 20 में पदार्पण करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने दिनेश कार्तिक दो रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए । एंडिले फेलुकवायो ने 11 गेंद में 22 रन बनाये ।
लगातार तीन हार के साथ तीसरे सत्र की शुरूआत करने वाली सनराइजर्स की जीत के सूत्रधार रहे जोर्जी और हरमान ने दूसरे विकेट के लिये 111 रन की साझेदारी की । सनराइजर्स ने सलामी बल्लेबाज डेविड बेडिंघम का विकेट चौथे ओवर की पहली गेंद पर ही गंवा दिया जो मफाका की गेंद पर विकेट के पीछे कार्तिक को कैच देकर लौटे ।
जोर्जी ने लीग में पहला अर्धशतक जड़ते हुए सिर्फ 49 गेंद में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 78 रन बनाये । वहीं हरमान ने 48 गेंद में 69 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल थे ।
जोर्जी को पंद्रहवें ओवर में डुनिथ वेलालागे ने पवेलियन भेजा । इसके बाद जोर्डन और माक्ररम ने टीम को चार गेंद बाकी रहते जीत तक पहुंचाया ।
सनराइजर्स ने 2023 में पहले सत्र में प्रिटोरिया कैपिटल्स और अगले साल डरबन सुपर जाइंट्स को हराकर खिताब जीता था ।
हारने के बाद पार्ल रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर ने कहा ,‘‘ टी20 क्रिकेट में गलती की गुंजाइश नहीं होती लेकिन हम आखिरी दो लीग मैचों में लय से भटक गये । लेकिन मुझे टीम के प्रदर्शन पर गर्व है और सभी खिलाड़ियों ने अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश की ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमने टूर्नामेंट में शुरूआती चरण में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन अंत में जब जरूरत थी तब उसे दोहराने में नाकाम रहे । ’’
भाषा मोना पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.