पटना, पांच फरवरी (भाषा) पटना जिले के फुलवारीशरीफ थानाक्षेत्र में हारुन नगर के एक नर्सिंग होम में एक वाहन चालक ने मंगलवार रात कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पटना पुलिस ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि सूचना मिलने पर वह एफएसएल टीम की मदद से घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है।
उसने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु ले जाया गया है तथा मृतक के परिजन को सूचित करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सुबोध कुमार (40) के रूप में हुई है जो गया जिले का निवासी था और नर्सिंग होम के संचालक चिकित्सक के वाहन के चालक था।
फुलवारीशरीफ अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एक) सुधीर कुमार सिंह ने बताया सुबोध नर्सिंग होम के जिस कमरे में बीती रात सोया था, उस कमरे में वह फांसी पर लटका हुआ मिला।
भाषा अनवर राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.