scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशअर्थजगतसनी लियोनी ने मुंबई में आठ करोड़ रुपये में प्रॉपर्टी खरीदी

सनी लियोनी ने मुंबई में आठ करोड़ रुपये में प्रॉपर्टी खरीदी

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) फिल्म अभिनेत्री करनजीत कौर वेबर उर्फ सनी लियोनी ने मुंबई में एक कार्यालय स्थल को करीब आठ करोड़ रुपये में खरीदा है।

रियल एस्टेट सलाहकार स्क्वायर यार्ड्स ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। उसने महानिरीक्षक पंजीकरण (आईजीआर) की वेबसाइट पर इस लेनदेन के संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों की समीक्षा भी की है।

लगभग 2,100 वर्ग फुट क्षेत्र की यह संपत्ति आठ करोड़ रुपये में खरीदी गई है। यह संपत्ति लेनदेन फरवरी, 2025 में पंजीकृत कराया गया है।

यह संपत्ति वीर ग्रुप की वाणिज्यिक परियोजना ‘वीर सिग्नेचर’ में स्थित है। सनी लियोनी ने यह संपत्ति ऐश्वर्या प्रॉपर्टी एंड एस्टेट्स से खरीदी है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments