scorecardresearch
Saturday, 1 February, 2025
होमदेशकेंद्रीय बजट में सीआईसी और सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड के लिए 42.49 करोड़ रुपये किये गये आवंटित

केंद्रीय बजट में सीआईसी और सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड के लिए 42.49 करोड़ रुपये किये गये आवंटित

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) शनिवार को पेश केंद्रीय बजट 2025-26 में केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) और सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड (पीएसईबी) के वास्ते अगले वित्त वर्ष के लिए 42.49 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

यह आवंटन चालू वित्त वर्ष के लिए संशोधित अनुमान 41.51 करोड़ से मामूली रूप से करीब 98 लाख रुपये अधिक है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण द्वारा पेश किये गये बजट के अनुसार सीआईसी और पीएसईबी के लिए उसके प्रतिष्ठान संबंधी व्यय के वास्ते 42.49 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

सरकार ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को आरटीआई अधिनियम के प्रचार-प्रसार के लिए तीन करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जो चालू वित्त वर्ष के संशोधित अनुमान में आवंटित 2.60 करोड़ रुपये से 40 लाख रुपये अधिक है।

भाषा

राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments