राजगढ़ (मप्र), एक फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा की गाड़ी (एसयूवी) को टक्कर मारकर भागने की कोशिश में कई अन्य वाहनों को रौंदने वाले ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात की है और कई थानों की पुलिस ने काफी दूर तक नाटकीय ढंग से पीछा करने के बाद आखिरकार आरोपी को पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस अवरोधक तोड़ दिए, कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि उसने कई पुलिस जवानों को भी घायल कर दिया।
राजगढ़ जिले के ब्यावरा देहात थाने के प्रभारी गोविंद मीणा ने बताया कि चालक की पहचान अजय मालवीय के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘ट्रक चालक मालवीय ने बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े नौ बजे भोपाल के लालघाटी इलाके में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा की एसयूवी को टक्कर मार दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया और नरसिंहगढ़ की ओर चला गया।’’
उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब चालक कोलकाता में प्याज उतारकर मध्यप्रदेश के शुजालपुर लौट रहा था।
मीणा ने कहा, ‘‘लालघाटी की घटना के बाद शर्मा के सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित किया। पुलिस ने शुरुआत में भोपाल के गांधी नगर में अवरोधक लगाकर वाहन को रोकने की कोशिश की। हालांकि, चालक अवरोधक तोड़कर भाग गया।’’
इसके बाद पुलिसकर्मियों ने ट्रक का पीछा किया, लेकिन चालक ने गांधी नगर में दो पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। कुरावर थाने के कर्मियों ने भी ट्रक का पीछा किया, लेकिन चालक ने पुलिसकर्मियों को टक्कर मारने की कोशिश की, जिसमें एक कांस्टेबल संतोष वर्मा घायल हो गया।
मीणा के अनुसार, आरोपी इसके बाद ब्यावरा-देवास रोड की तरफ चला गया।
अधिकारी ने बताया कि राजगढ़ जिले के पचोर के पास उदनखेड़ी टोल प्लाजा पर उसे पकड़ लिया गया, जब उसने ट्रक रोककर भागने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
भाषा
खारी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.