scorecardresearch
Saturday, 1 February, 2025
होमदेशफैक्टरी से काम करके घर जा रही महिला पर चाकू से हमला

फैक्टरी से काम करके घर जा रही महिला पर चाकू से हमला

Text Size:

गौतमबुद्ध नगर,एक फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना फेज-3 में कथित तौर पर फैक्टरी से काम करके घर जा रही है एक महिला पर एक युवक ने चाकू से हमला किया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना फेज-3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि बीती रात किरण नामक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें कहा गया कि वह सी-3 सेक्टर 65 में काम करती है और 31 जनवरी की रात को वह काम करके अपने घर जा रही थी।

दुबे ने बताया कि शिकायत में कहा गया कि तभी रंजीत नामक व्यक्ति ने उसके ऊपर चाकू से तीन-चार बार वार किया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह एकतरफा प्रेम का मामला प्रतीत होता है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की दो टीम आरोपी की तलाश कर रहीं हैं और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भाषा सं शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments