scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशजिला प्रभारी मंत्री पद विवाद पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री करेंगे फैसला : अदिति तटकरे

जिला प्रभारी मंत्री पद विवाद पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री करेंगे फैसला : अदिति तटकरे

Text Size:

मुंबई, 22 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र की मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की नेता अदिति तटकरे ने बुधवार को कहा कि सत्तारूढ़ महायुति के शीर्ष नेता जिला प्रभारी मंत्री को लेकर चल रहे विवाद पर निर्णय लेंगे।

रायगढ़ की जिला प्रभारी मंत्री के रूप में अदिति तटकरे और नासिक के लिए गिरीश महाजन की नियुक्ति को रोक दिया गया है क्योंकि इन पदों पर दावेदारी को लेकर विवाद सामने आया है।

शिवसेना मंत्री भरत गोगावले द्वारा अदिति तटकरे की नियुक्ति का विरोध किए जाने से जुड़ी खबरों के बारे में पूछे जाने पर अदिति ने कहा, ”हम एकनाथ शिंदे पर भरोसा करते हैं और आशा करते हैं कि वे उचित निर्णय लेंगे।”

रायगढ़ से गोगावले ने बार-बार इस पद में अपनी रुचि जताई है। नासिक में भी स्थानीय शिवसेना नेता जिला प्रभारी मंत्री पद पर अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं।

महाराष्ट्र में, मंत्रियों को उनके विभिन्न विभागों के अलावा एक-एक जिला आवंटित किया जाता है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति ने कहा, ”अपनी इच्छा व्यक्त करना कोई समस्या नहीं है, लेकिन सवाल यह है कि इसे किस तरह व्यक्त किया जाए।”

उन्होंने कहा, ”मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार व एकनाथ शिंदे जो भी निर्णय लेंगे, वह हम सभी के लिए बाध्य होगा। गठबंधन में आपसी समझ होना जरूरी है।”

अदिति और उनके पिता एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राज्य प्रमुख सुनील तटकरे की रायगढ़ पर अपनी पकड़ बनाये रखने को लेकर आलोचना हो रही है। इस बारे में पूछे जाने पर अदिति ने कहा, ‘‘हम क्षेत्र के निर्वाचित प्रतिनिधि हैं।’’

उन्होंने कहा कि कोंकण के पांच जनप्रतिनिधियों को राज्य मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया है जिससे पता चलता है कि सरकार तटवर्ती क्षेत्र के विकास पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है।

भाषा राखी सिम्मी माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments