बीजापुर, 22 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने आठ बारूदी सुरंग बरामद की हैं। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुतवेंडी से पीड़िया गांव जाने वाले मार्ग पर सुरक्षाबलों ने आठ बारूदी सुरंग बरामद कीं।
उन्होंने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र में जिला रिजर्व गार्ड, बम निरोधक दस्ता और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। गश्त के दौरान सुरक्षाबलों ने मुतवेंडी से पीड़िया गांव जाने वाले मार्ग पर अलग अलग स्थानों से पांच—पांच किलोग्राम की आठ बारूदी सुरंगें बरामद की।
अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बारूदी सुरंग में प्रेशर स्विच सिस्टम लगाया था। सुरक्षाबलों ने बमों को नष्ट कर दिया है।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि माओवादी संगठन को सुरक्षाबलों के हाथों भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों से इस नुकसान के कारण माओवादी बौखलाहट में अंदरूनी पहुंच मार्गों और पगडंडी में बारूदी सुरंग लगाकर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसका शिकार कभी आम जनता तो कभी पशु भी हो रहे है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तैनात सुरक्षाबलों की सतर्कता और सूझबूझ से माओवादियों के मंसूबों को विफल किया जा रहा है।
राज्य के बीजापुर जिले में इस महीने की छह तारीख को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षाबलों के एक वाहन को उड़ा दिया था। इस घटना में सुरक्षाबल के आठ जवान और वाहन चालक की मृत्यु हो गई थी।
भाषा सं संजीव नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.