scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमखेलइंडोनेशिया में मंदिरी अंडर-20 चैलेंज सीरीज में भाग लेगी भारतीय फुटबॉल टीम

इंडोनेशिया में मंदिरी अंडर-20 चैलेंज सीरीज में भाग लेगी भारतीय फुटबॉल टीम

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) भारत की अंडर-20 पुरुष फुटबॉल टीम 24 से 30 जनवरी तक इंडोनेशिया में होने वाले चार देशों के मैत्री टूर्नामेंट मंदिरी अंडर-20 चैलेंज सीरीज 2025 में भाग लेगी।

सीरिया, जॉर्डन और मेजबान इंडोनेशिया अन्य टीमें हैं।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बिबी थॉमस को कोच नियुक्त किया है जबकि माइलस्वामी गोविंदराजू रामचंद्रन उनके सहायक कोच होंगे। दीपांकर चौधरी गोलकीपर कोच होंगे।

थॉमस ने 17 और 18 वर्षीय खिलाड़ियों (2007 और 2008 में जन्मे) की 23 सदस्यीय टीम का भी चयन किया जो 8 से 18 मई तक होने वाली सैफ अंडर-19 चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे हैं।

भारत चार देशों के टूर्नामेंट में शुरुआत सीरिया (24 जनवरी) के खिलाफ करेगा, उसके बाद जॉर्डन (27 जनवरी) और इंडोनेशिया (30 जनवरी) के खिलाफ मैच होंगे। ये मैच सिदोअर्जो के गेलोरा डेल्टा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

भारतीय अंडर-20 टीम इस प्रकार है :

गोलकीपर: सूरज सिंह अहीबाम, अलसाबिथ सुलेमान थेक्केकरमेल, करण मक्कर।

डिफेंडर: याईफारेम्बा चिंगखम, सुमित शर्मा ब्रह्मचरीमयम, अफिनमोन बाइजू, मुकुल पंवार, मालेमंगाम्बा सिंह थोकचोम, जोड्रिक अब्रांचेस।

मिडफील्डर: मोहम्मद अरबाश, महमद सामी, लेविस जांगमिनलुन, मनभाकुपर मलंगियांग, अहोंगशांगबाम सैमसन, एन ऋषि सिंह, जाजो प्रशान, एन माटे, गुरनाज सिंह ग्रेवाल, डैनी मेतेई लैशराम।

फॉरवर्ड: भरत लैरेंजम, लेमेट तांगवाह, सुजिन एस, मोहम्मद जुल्किफ।

भाषा

नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments