scorecardresearch
Wednesday, 5 February, 2025
होमदेशओडिशा के भितरकनिका में मैंग्रोव वृक्ष की जड़ें और तने जब्त, चार लोग गिरफ्तार

ओडिशा के भितरकनिका में मैंग्रोव वृक्ष की जड़ें और तने जब्त, चार लोग गिरफ्तार

Text Size:

केंद्रपाड़ा (ओडिशा), 19 जनवरी (भाषा) ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान में रविवार को चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मैंग्रोव वृक्षों की जड़ें और तने जब्त किए गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन्हें राष्ट्रीय उद्यान के मुख्य क्षेत्र में कालीभंजडीहा जंगल में वन गश्ती दल ने पकड़ा और इनके पास से महत्वपूर्ण मैंग्रोव प्रजाति सलासिया की जड़ें और तने जब्त किए गए।

सलासिया (जिसे स्थानीय स्तर पर बटारा कहा जाता है) एक औषधीय पौधा है, जिसका उपयोग अक्सर मधुमेह और रक्त शर्करा के लिए किया जाता है।

गिरफ्तार किए गए लोग राष्ट्रीय उद्यान के बाहरी इलाकों में स्थित गांवों से हैं और उन्हें आरक्षित वन में पेड़ों की कटाई के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments