scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमखेलशारीरिक रूप से दिव्यांग खिलाड़ियों की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया

शारीरिक रूप से दिव्यांग खिलाड़ियों की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया

Text Size:

कटुनायके (श्रीलंका), 19 जूनवरी (भाषा) भारत ने शारीरिक रूप से दिव्यांग खिलाड़ियों के चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने अंतिम ग्रुप मैच में रविवार को यहां मेजबान श्रीलंका को पांच विकेट से हराया।

भारत का सामना मंगलवार को फाइनल में इंग्लैंड से होगा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 15 ओवर में सात विकेट पर 84 रन बनाए।

थारिंडू थिवांका के 28 रन और सनी उडुगामा के नाबाद 24 रन की पारी खेली लेकिन भारत ने अनुशासित गेंदबाजी से रन गति पर अंकुश लगाए रखा।

आमिर हसन ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

इस मैच से पहले ही फाइनल में जगह पक्की कर चुके भारत ने 85 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए माजिद के नाबाद 32 रन की बदौलत शुरुआती झटकों से उबरते हुए सिर्फ 12 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल किया।

श्रीलंका के लिए एमआईएम अकरम और दनुष्का वीरकोड़ी ने दो-दो विकेट चटकाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

भारतीय कप्तान विक्रांत केनी ने जीत के बाद कहा, ‘‘इस मैच ने बड़े मुकाबलों के लिए टीम की तैयारी को दिखाया है। हमारे गेंदबाजों ने लय बनाई और हमारे बल्लेबाजों ने एकाग्रता और दृढ़ संकल्प के साथ काम पूरा किया।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments