मुंबई, 19 जनवरी (भाषा) मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन करके धारावी में बम रखे होने का झूठा दावा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी।
अधिकारी ने बताया कि कॉल शुक्रवार को की गई थी, जिसके बाद एक मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई।
अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने तकनीकी खुफिया जानकारी के आधार पर शुक्रवार रात को ही नरेंद्र गणपत कवल को धारावी से गिरफ्तार किया। उसने दावा किया था कि धारावी के राजीव गांधी नगर में एक बम रखा गया है। हमारी जांच में पता चला है कि आजाद मैदान पुलिस थाने में भी उसके खिलाफ इसी तरह के अपराध का मामला दर्ज किया गया है।’’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ आरोप भारतीय न्याय संहिता के तहत लगाए गए हैं।
भाषा अमित धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.