बेंगलुरू, 19 जनवरी (भाषा) बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के परिचालन लागत में वृद्धि का हवाला देते हुए किराये में उल्लेखनीय वृद्धि करने की तैयारी में है। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
बीएमआरसीएल सूत्रों के अनुसार, यह बढ़ोतरी 30 से 40 प्रतिशत के बीच होगी।
यह निर्णय राज्य परिवहन विभाग द्वारा सभी श्रेणियों के बस किराये में 15 प्रतिशत की वृद्धि के तुरंत बाद लिया गया है।
बीएमआरसीएल के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘बीएमआरसीएल बोर्ड ने किराया वृद्धि को लगभग मंजूरी दे दी है और पूरी संभावना है कि संशोधित किराया इसी महीने लागू हो जाएगा।’
उनके अनुसार, परिचालन लागत में अत्यधिक वृद्धि हुई है, जिसके कारण बोर्ड को यह निर्णय लेना पड़ा।
अधिकारी ने कहा, ‘हमें विभिन्न एजेंसियों और वित्तीय संस्थानों से वित्त पोषण मिलता है और हमें उन ऋणों का भुगतान करना होता है। इसलिए, वेतन वृद्धि अपरिहार्य है।’
उन्होंने यह भी कहा कि बीएमआरसीएल को राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित नहीं किया जाता है।
भाषा शुभम रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.