scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमखेलभारतीय डिफेंडर प्रीतम कोटल चेन्नईयिन एफसी से जुड़े

भारतीय डिफेंडर प्रीतम कोटल चेन्नईयिन एफसी से जुड़े

Text Size:

चेन्नई, 19 जनवरी (भाषा) भारत के डिफेंडर प्रीतम कोटल रविवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम केरल ब्लास्टर्स एफसी को छोड़कर चेन्नईयिन एफसी में शामिल हो गए।

कोटल का अनुबंध ढाई साल का है।

भारत के लिए 50 से अधिक मैच खेलने वाले 31 वर्षीय कोटल पिछले एक दशक से आईएसएल में नियमित रूप से खेल रहे हैं।

कोटल ने आईलीग और फिर आईएसएल से जुड़ने से पूर्व चिराग यूनाइटेड के साथ यूथ स्तर पर अपने करियर की शुरुआत की थी।

पश्चिम बंगाल का यह खिलाड़ी मोहन बागान सुपर जाइंट की कप्तानी कर चुका है और उनकी अगुआई में टीम ने कोलकाता डर्बी में लगातार आठ जीत दर्ज की।

वह 2016 और 2019-20 में आईएसएल जीतने वाली टीमों के सदस्य भी रहे हैं।

कोटल के जुड़ने से चेन्नईयिन एफसी की रक्षा पंक्ति मजबूत होगी।

भाषा सुधीर पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments