scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशबंगाल में रोहिंग्याओं की बेलगाम बसावट: सुकांत मजूमदार

बंगाल में रोहिंग्याओं की बेलगाम बसावट: सुकांत मजूमदार

Text Size:

कोलकाता, 19 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने रविवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के संरक्षण के कारण राज्य में रोहिंग्याओं की बेलगाम बस्तियां बस रही हैं।

केंद्रीय शिक्षा एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री मजूमदार ने एक समाचार चैनल से कहा, “टीएमसी नेताओं की मदद से रोहिंग्या सॉल्ट लेक, उत्तरी कोलकाता के कुछ हिस्सों और मछली भेरियों (मछली पालन के लिए बनाये जाने वाले छोटे तालाब) के अलावा अन्य जगहों पर बस गए हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति रोहिंग्याओं की बस्ती की तस्वीर खींचता है तो वे उस पर हमला कर देते हैं।

मजूमदार ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार रोहिंग्याओं को राज्य में बसने में मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की सीमा की सुरक्षा करना सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का कर्तव्य है।

मजूमदार ने कहा, “बीएसएफ के जवान सीमा की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।”

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments