scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमखेलमुंबई मैराथन में टेस्फ़े और चेपकेमोई ने पुरुष और महिला वर्ग के खिताब जीते

मुंबई मैराथन में टेस्फ़े और चेपकेमोई ने पुरुष और महिला वर्ग के खिताब जीते

Text Size:

मुंबई, 19 जनवरी (भाषा) इरीट्रिया के बेरहेन टेस्फे ने रविवार को यहां मुंबई मैराथन में पुरुष वर्ग का जबकि कीनिया जॉयस चेपकेमोई टेली ने महिला वर्ग का खिताब जीता।

टेस्फ़े ने 42.195 किमी की दूरी को पूरा करने के लिए दो घंटे 11 मिनट और 44 सेकंड का समय लिया और अपना पहला अंतरराष्ट्रीय पूर्ण मैराथन खिताब जीता।

अफ्रीका के छोटे से देश इरीट्रिया के धावकों ने पुरुष वर्ग में पहले दो स्थान हासिल किए। टेस्फे के हमवतन मेरहावी केसेटे 2:11:50 के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इथियोपिया के टेस्फाये डेमेके (2:11:56) ने तीसरा स्थान हासिल किया।

इस बीच टेली ने 2:24:56 का समय लेकर महिलाओं का एलीट खिताब जीता। बहरीन की शिताये एशेते (2:25:29) दूसरे और इथियोपिया की मदीना डेमे आर्मिनो (2:27:58) तीसरे स्थान पर रही।

भारतीय खिलाड़ियों में अनीश थापा (2:17:23) पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर रहे। निरमाबेन ठाकोर (2:50:06) महिला वर्ग में अपना खिताब बचाने में सफल रही।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments