scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमखेलन्यायमूर्ति अरुण मिश्रा बीसीसीआई लोकपाल बने

न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा बीसीसीआई लोकपाल बने

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का लोकपाल नियुक्त किया गया है।

मिश्रा बीसीसीआई के आचार अधिकारी के रूप में भी काम करेंगे। उन्होंने सात जुलाई 2014 से दो सितंबर 2020 तक उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश की भूमिका निभाई जिसके बाद उन्हें दो जून 2021 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वह एक जून 2024 तक इस पद पर रहे।

तीन सितंबर 1955 को ग्वालियर में जन्मे मिश्रा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और कलकत्ता के उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश के रूप में लगभग 97,000 मामलों में फैसला सुनाया।

उन्हें 25 अक्टूबर 1999 को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया और बाद में 26 नवंबर 2010 को राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया। उन्हें 14 दिसंबर 2012 को कलकत्ता उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments