जयपुर, 15 जनवरी (भाषा) अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे पर सूरतगढ़ इलाके में बुधवार को घने कोहरे के कारण लगभग एक दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। पुलिस के अनुसार हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा गंगानगर जिले के सूरतगढ़ के पास अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे पर हुआ। हादसे के कारण दो ट्रकों में आग लग गई, हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस ने बताया कि अलग-अलग ट्रकों में सवार दो लोगों को हनुमानगढ़ के पीलीबंगा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
घटना की सूचना मिलने पर राजियासर, पीलीबंगा और हनुमानगढ़ से पुलिस मौके पर पहुंची। आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया गया।
इस दौरान करीब पांच घंटे तक सात किलोमीटर लंबे जाम में वाहन फंसे रहे।
पुलिस के अनुसार कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे पर ठेठार (सूरतगढ़) गांव के पास बीकानेर की ओर जा रहे लकड़ी के फट्टों से भरे ट्रक को पीछे से कंटेनर ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। ट्रकों के चालक केबिन से कूदकर भाग निकले। पीछे से आ रहे दूसरे वाहन भी एक के बाद एक टकरा गए। इनमें आठ ट्रक, तीन छोटे वाहन और एक सरकारी वाहन शामिल है।
भाषा
पृथ्वी, रवि कांत
रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.