scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमखेलराष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप : सौरभ चौधरी, वरूण तोमर एयर पिस्टल फाइनल में

राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप : सौरभ चौधरी, वरूण तोमर एयर पिस्टल फाइनल में

Text Size:

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) दुनिया के पूर्व नंबर एक निशानेबाज सौरभ चौधरी और कई अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता वरूण तोमर ने शनिवार को यहां राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप की पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया।

रेलवे का प्रतिनिधित्व कर रहे सौरभ रविवार को सेना के वरूण के खिलाफ खिताब हासिल करने की कोशिश करेंगे।

क्वालीफिकेशन में कोई भी निशानेबाज सौरभ के कुछ दिन पहले बनाये गये 591 के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से ज्यादा अंक नहीं बना सका।

वरूण 585 अंक बनाकर 1339 निशानेबाजों में तीसरे स्थान पर रहे। सेना के प्रद्युमन सिंह और हरियाणा के परमोद ने क्रमश: सीनियर और जूनियर फाइनल्स में जगह बनाई।

पुरूषों के फाइनल में सौरभ के साथ सेना के तीन निशानेबाज परमोद, मयंक चौधरी और आकाश भारद्वाज चुनौती पेश करेंगे।

पंजाब के एकमात्र निशानेबाज गगनदीप 582 अंक से फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाये।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments