scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशअर्थजगतबिजली गुल होने से कई सरकारी वेबसाइट बाधित, कुछ समय बाद बहाल हुईं

बिजली गुल होने से कई सरकारी वेबसाइट बाधित, कुछ समय बाद बहाल हुईं

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) आर्थिक मामलों के विभाग, वाणिज्य मंत्रालय और दूरसंचार विभाग सहित कई सरकारी वेबसाइट मंगलवार को डेटा सेंटर में बिजली गुल होने की वजह से कुछ समय के लिए बाधित रहने के बाद बहाल कर दी गईं।

घटनाक्रम से परिचित सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र सेवा इंक (एनआईसीएसआई) के शास्त्री पार्क स्थित डेटा सेंटर में बिजली गुल होने के कारण कई सरकारी विभागों की वेबसाइट का कामकाज ठप हो गया।

एनआईसीएसआई के पास अधिकांश सरकारी वेबसाइट की देखरेख एवं प्रबंधन का जिम्मा है।

एक सूत्र ने कहा, ‘एनआईसीएसआई के डेटा सेंटर में बिजली गुल होने के कारण कुछ सरकारी वेबसाइट बाधित हो गईं। इन साइटों को बहाल किया जा रहा है और जल्द ही इन्हें चालू कर दिया जाएगा।’

कुछ समय बाद ये वेबसाइट चालू हालत में पाई गईं। इस तरह सरकारी वेबसाइट का कामकाज सामान्य हो गया।

हालांकि इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भेजे गए ईमेल का तत्काल कोई जवाब नहीं मिला।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments